America: टेक अरबपति एलन मस्क और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच जारी टकराव एक नए स्तर पर पहुंच गया है, क्योंकि मस्क ने अमेरिका में एक नई राजनैतिक पार्टी बनाने का विचार सार्वजनिक रूप से रखा है।।
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में एलन मस्क ने एक पोल शुरू किया और पूछा, “क्या अब अमेरिका में ऐसी नई राजनैतिक पार्टी बनाने का समय आ गया है जो वास्तव में मध्यम वर्ग के 80 प्रतिशत लोगों का प्रतिनिधित्व करती हो”
ये सवाल अमेरिका की दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों पर सीधा प्रहार प्रतीत होता है और ये विवादास्पद कर विधेयक को लेकर मस्क और ट्रंप के बीच हुई तीखी बहस के कुछ ही घंटों बाद आया।
ये विवाद तब और बढ़ गया जब ट्रंप के “बिग ब्यूटीफुल बिल” नामक आर्थिक विधेयक की मस्क द्वारा कड़ी आलोचना की गई।
इसके जवाब में ट्रंप ने मस्क की बार-बार की गई आलोचनाओं पर अपनी पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वे मस्क से ‘बहुत निराश’ हैं और ये भी सवाल उठाया कि क्या उनकी सालों पुरानी दोस्ती और पिछला राजनैतिक सहयोग इस टकराव के बाद टिक पाएगा?