America: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने भारत में मल्टी-ब्रांड रिटेलिंग की एंट्री की संभावनाओं से इनकार कर दिया है, पीयूष गोयल ने कहा कि मल्टी-ब्रांड रिटेलिंग की पॉलिसी में भारत कोई बदलाव नहीं करेगा, उन्होंने कहा कि ऐसा करने से शायद अमेरिका की तरह पॉप एंड मॉम स्टोर्स खत्म हो जाएंगे।
पीयूष गोलय ने कहा कि भारत में विकास को गति देने के लिए सभी जरूरी आर्थिक सुधार किए जाएंगे। पीयूष गोयल ने अमेरिका के वाशिंगटन में सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज थिंक-टैंक में कहा कि “अगर जरूरत पड़ी तो हम इनमें से किसी नीति पर फिर से विचार कर सकते हैं, हम संसद में जाकर इसमें बदलाव भी कर सकते हैं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इनमें से किसी के लिए भी संसदीय बदलाव की जरूरत है।”
पीयूष गोयल, केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री “अगर जरूरत पड़ी, तो हम इनमें से किसी पर फिर से विचार कर सकते हैं या सरकार के पास कैबिनेट की मंजूरी के जरिए अलग-अलग क्षेत्रों में ज्यादा विदेशी हिस्सेदारी देने का अधिकार है। हम संसद में जा सकते हैं और इसमें बदलाव भी सकते हैं , कोई समस्या नहीं है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि इनमें से किसी के लिए संसद की तरफ से बदलाव की जरूर है।”
“वे जरूरी क्षेत्र जहां कभी-कभी और खास तौर से अमेरिका जैसे देशों में, मैं मल्टी-ब्रांड रिटेल के बारे में आवाज सुनता हूं और मैं साफ करना चाहता हूं कि हमारी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा मल्टी-ब्रांड रिटेल पर अमेरिका को बड़ी तकनीक और बड़े रिटेल के नतीजे भुगतने पड़े हैं और इन दोनों की वजह से पूरे देश में मॉम-एंड-पॉप स्टोर्स करीब-करीब खत्म हो गए हैं।”