Akshardham: अमेरिका के वॉशिंगटन में अक्षरधाम मंदिर ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था शुरू की है, मंदिर में रोजाना हजारों लोग आते हैं, इसका उद्घाटन 2023 में हुआ था।
न्यू जर्सी में मंदिर बनने में 12 साल लगे, इसे बनाने में 12,000 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने योगदान दिया था। अक्षरधाम मंदिर 183 एकड़ जमीन में फैला है, इसका डिजाइन प्राचीन भारतीय संस्कृति के लिहाज से तैयार किया गया है। यहां 10,000 मूर्तियां और दीवारों पर भारतीय संगीत वाद्य और नृत्य रूपों की नक्काशियां हैं।
चैतन्यमूर्तिदास स्वामी के मुताबिक मंदिर में लोगों को हिंदू संस्कृति के बारे में जानने का अनूठा मौका मिलता है, मंदिर सप्ताह में छह दिन यहां के समय के मुताबिक सुबह साढ़े नौ बजे से शाम साढ़े सात बजे तक खुला रहता है। इसे मंगलवार को बंद रखा जाता है।
नई व्यवस्था में श्रद्धालुओं को सप्ताह के अंत में छुट्टियों और हिंदू त्योहारों पर मंदिर आने के लिए ऑनलाइन स्लॉट आरक्षित कराना होगा, स्वामीनारायण अक्षरधाम के बीएपीएस चैतन्यमूर्तिदास स्वामी ने बताया कि “उद्घाटन के बाद से जुबानी बोलकर और कभी-कभी मीडिया के जरिये लोगों को पता चला कि यह अमेरिका में बेहद अनोखी जगह है.
इसके उद्घाटन के बाद पिछले सात-आठ महीनों से हजारों लोग यहां आने लगे हैं, हम सुनिश्चित करना चाहते हैं कि उन्हें अच्छा अहसास हो। उन्हें कतार में न लगना पड़े, भीड़ को देखते हुए सब कुछ ठीक से हो, इसलिए हमने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की।