Navratri: हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की आज से शुरूआत, गंगा घाटों पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

Navratri: चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन है, आज से ही हिंदू नववर्ष की भी शुरुआत हो रही है। ऐसे में वाराणसी के मंदिरों और घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। सभी जगहों पर जय माता दी के जयकारे गूंज रहे हैं। आज देशभर में माता के मंदिरों में सुबह से ही पूजा-अर्चना की जा रही है, वाराणसी के एक मंदिर के पुजारी संजय गुरु ने कहा कि वे सब शंकराचार्य घाट पर इकठ्ठा हुए और सभी ने इस नए हिंदू नववर्ष का पहला सूर्योदय देखा।

चैत्र महीने के शुक्ल पक्ष के पहले दिन से चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है। नवरात्र में नौ दिनों तक देवी दुर्गा के नौ अलग अलग स्वरूपों की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की जाती है। हिंदू नववर्ष औऱ चैत्र नवरात्रि का पहला दिन गर्मियों की शुरूआत का प्रतीक है। इस पहले दिन को महाराष्ट्र में गुड़ी पड़वा और कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में उगादी के रूप में भी जाना जाता है।

पुजारी “यहां काशी में शंकराचार्य जी के घाट पर हम लोग एकत्र हुए और बहुत सारे विद्वान आए। सब लोगों ने प्रथम सूर्योदय देखा उनका दर्शन किया और उनको सूर्यअर्घ्य देकर के उनको प्रणाम करके उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया।”

श्रद्धालु “ये नवरात्रि का पहला दिन है। इसीलिए मां दुर्गा का दर्शन करने के लिए यहां भीड़ लगती है।m नवरात्र के दिन का महत्व है कि नौ देवी दुर्गा का जो है पहली बात कि बनारस में वैसे भी माता का ये प्रसिद्ध स्थान है। यहां पर जो लोग दुर्गा देवी के दर्शन करते हैं। संकट मोचन महाराज के दर्शन करते हैं। काशी विश्वनाथ के दर्शन करते हैं।लेकिन दुर्गा देवी के नौ दिन का जो व्रत नौ दिन का होता है यहां पर बराबर पूजा अर्चना चलती रहती है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *