Manipur: मणिपुर से महिलाओं का आपत्तिजनक वीडियो वायरल,पीएम मोदी का बयान आया सामने

Manipur: मणिपुर (Manipur) पिछले दो महीने से हिंसा की आग में जल रहा है, इस बीच यहां से दो महिलाओं का एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया है. जिसमें कुछ लोगों दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर परेड करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही संसद के मानसून सत्र से पहले पीएम मोदी ने भी मणिपुर हिंसा पर बयान दिया है.

मणिपुर (Manipur) से एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है, इसमें कुछ लोगों की भीड़ दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर सड़क पर घुमाते हुए दिखाई दे रही है.इसके बाद देश की राजनीती एक बार फिर गरमा गयी है. यह वीडियो चार मई का बताया जा रहा जिसमें कुछ व्यक्ति एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड करा रहे हैं. इस घटना से मणिपुर के साथ ही पूरा देश शर्मसार हो गया है.

Manipur:

वीडियो पर रोक:

बता दें कि मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाया गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस दौरान महिलाएं रोती और गुहार लगाती नजर आईं. इन सबके बीच जानकारी सामने आ रही है कि केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को शेयर करने पर रोक लगा दी है. केंद्र सरकार की ओर से निर्देश जारी करते हुए मणिपुरी महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाने के वायरल वीडियो को शेयर करने से रोकने के लिए कहा है.

पीएम मोदी बयान: Manipur:

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मणिपुर हैवानियत मामले के मुख्य आरोपी को अब गिरफ्तार कर लिया है,  वायरल वीडियो से आरोपी की पहचान हो गयी है. लेकिन इस ममाले से  राज्य के सीएम बीरेन सिंह पर कई सवाल खड़े किये जा रहे हैं. आज पीएम मोदी ने भी मणिपुर हिंसा पर बयान देते हुए कहा कि- “दोषियों को दिलाएंगे कड़ी सजा किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, इसके साथ ही कहा कि- “मेरा मन क्रोध से भरा हुआ है. मैं देशवासियों को विश्वास दिलाना चाहता हूं, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. कानून अपनी पूरी शक्ति और सख्ती से कदम उठाएगा. मणिपुर की बेटियों के साथ जो कुछ हुआ है, उसे कभी माफ नहीं किया जा सकता.”

उन्होंने कहा कि इस घटना से पुरे देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है और गुनहगारों को बख्शा नहीं जाएगा, मैं सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से अपील करता हूं कि कानून-व्यवस्था सख्त रखें और महिलाओं की सुरक्षा के लिए सख्त से सख्त कदम उठाएं

Manipur: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सीएम एन बीरेन सिंह से फोन पर बात करते हुए मामले की जानकारी ली और बताया कि- “मणिपुर से आया 2 महिलाओं के यौन उत्पीड़न का भयावह वीडियो निंदनीय और सर्वथा अमानवीय है। सीएम से बात हुई @एनबीरेनसिंह जी जिन्होंने मुझे सूचित किया है कि जांच अभी चल रही है और आश्वासन दिया है कि अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए कोई प्रयास नहीं किया जाएगा।”

विपक्ष हमलावर:

इस मामले पर विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार पर हमलावर दिखाई दे रही है, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि- ” मणिपुर से आ रही महिलाओं के खिलाफ यौन हिंसा की तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं। महिलाओं के साथ घटी इस भयावह हिंसा की घटना की जितनी निंदा की जाए कम है। समाज में हिंसा का सबसे ज्यादा दंश महिलाओं और बच्चों को झेलना पड़ता है। हम सभी को मणिपुर में शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाते हुए हिंसा की एकस्वर में निंदा करनी पड़ेगी।  केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री जी आखिर मणिपुर की हिंसक घटनाओं पर आंख मूंद कर क्यों बैठे हैं? क्या इस तरह की तस्वीरें और हिंसक घटनाएं उन्हें विचलित नहीं करतीं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *