Snowfall: हिमाचल प्रदेश के मनाली और चंबा समेत कुछ इलाकों में भारी बर्फबारी हुई, राजधानी शिमला में बर्फबारी की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गईं। इससे पहले प्रदेश में भूस्खलन हुआ, करीब 583 सड़कें और पांच राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजारी रुक गई।
लगातार चौथे दिन रुक-रुक कर हो रही भारी बर्फबारी और बारिश से राजमार्ग ब्लाॅक हो गए हैं। लाहौल और स्पीति में 165, चंबा में 125 और कुल्लू में 112 सड़कें बंद हैं। स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर के मुताबिक राज्य में 2,263 ट्रांसफार्मर और 279 जल आपूर्ति योजनाएं बाधित हो गई हैं।
जनजातीय इलाकों और 2,300 मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन का खतरा है। ऐसे में बाहर से आने वाले लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है, बनाला में भूस्खलन से मनाली-कीरतपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद है।
पुलिस ने बताया कि मरम्मत का काम अभी तक शुरू नहीं हुआ है। पत्थरों की वजह से काम करने में परेशानी हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने लाहौल और स्पीति, किन्नौर और चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिले के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।