Shimla: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला का ऐतिहासिक आइस स्केटिंग रिंग खुली हवा में है। सर्दियां आने के साथ यहां स्केटिंग के शौकीनों की जमात देखने को मिल रही है। आइस स्केटिंग का सीजन करीब तीन महीने का होता है। सीजन शुरू होने के साथ ही यहां बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक ताजी बर्फ पर स्केटिंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
लोगों का कहना है कि रिंग की प्राकृतिक, मुलायम बर्फ इसे देश में कई जगहों के इनडोर स्केटिंग रिंग से अलग बनाती है। स्थानीय लोग बताते हैं कि ये एक सालाना उत्सव के समान है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है।
शिमला के लोगों को उम्मीद है कि इस साल ठंड का मौसम जल्दी आने से स्केटिंग सीजन लंबा चलेगा और ज्यादा संख्या में सैलानियों को आकर्षित करेगा।
स्केटिंग क्लब के सदस्य राजेश गुप्ता ने बताया कि “यहां पर आपको खुला वातावरण मिलता है। आपको ठंड अच्छी सी महसूस होती है। एक फीलिंग महसूस होती है कि आपको पर्यावरण के साथ बिल्कुल तालमेल हो जाता है।
ये बहुत ही रोमांचक स्पोर्ट है और यहां पर सबसे बढ़िया चीज क्या है कि सारे एशिया में एक ही आइस स्केटिंग रिंग है। वो ओपन एयर रिंग है। मैंने स्केटिंग करी है। गुड़गांव में भी है। इनडोर है। बट यहां की बर्फ और वहां की बर्फ में बहुत अंतर है। यहां की बर्फ सॉफ्ट बर्फ होती है। वहां की बर्फ बहुत हार्ड बर्फ होती है।”