Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला में सुबह भारी बारिश के बाद ओलावृष्टि हुई और आसमान में काले बादल छा गए, जिससे विजिबिलिटी कुछ मीटर तक कम हो गई।
बारिश सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर शुरू हुई थी और 40 मिनट की भारी बारिश में ही शहर के नाले उफान मारने लगे और सड़कों पर जलभराव भी देखने को मिला, जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों सहित राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
स्पर्श वर्मा, छात्र “सुबह सात बजे से लेकर बहुत ज्यादा बारिश हुई है यहां पर और स्कूल जाने वाले बच्चों की हालत तो बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है, पूरी ड्रेस भीग चुकी है। बच्चे इसी इंतजार में है कि बारिश कब रुकेगी। आप देख सकते हैं कि यहां बारिश का तो बहुत बुरा हाल है।”
“आप देख सकते हैं कि बैग पूरा भीग चुका है किताबें पूरी तरह गीली हो चुकी हैं। अभी नीचे स्कूल भी पहुंचना है कैसे पहुंचेंगे। एक घंटे से हम सात बजे से यहां पर हम रुके हुए हैं। सिंजोली की तरफ तो पूरी बाढ़ आ चुकी है।”
सोलन और मंडी में भी भारी बारिश हुई। मौसम विभाग ने शिमला, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और मंडी सहित कई जिलों में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।