Shimla: बर्फबारी की वजह से शिमला-कुफरी में फंसे पर्यटकों को पुलिस ने बचाया

Shimla: बर्फबारी की वजह से देर रात शिमला-कुफरी में सैकड़ों पर्यटक फंस गए।

बर्फबारी के कारण सड़क पर गाड़ियां फिसलने लगीं और वाहनों की आवाजाही रुक गई। हालात को देखते हुए एसपी रतन सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दिल्ली, पंजाब, हरियाणा के 200 पर्यटकों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

एक और ऑपरेशन में, हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग (एचपीपीडब्ल्यूडी) के शिमला डोडरा केवर डिवीजन ने लारोट-चांशल-डोडरा केवर रोड पर बचाव अभियान चलाया।

चांशल टॉप पर सुबह से बर्फबारी में फंसे सात वाहनों में सवार 35 यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, सभी यात्रियों और वाहनों को सुरक्षित लारोट गांव पहुंचा दिया गया है।

दिल्ली पर्यटक ने बताया कि “हम नारकंडा घूमने के लिए दिल्ली से यहां आए थे। इतनी बर्फबारी हुई और सड़कें वाकई खराब थीं। हिमाचल प्रदेश पुलिस टीम हमें यहां से निकलने में मदद कर रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *