Shimla: हिमाचल प्रदेश के निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में शीतलहर के हालात बने हुए हैं, मौसम विभाग ने राज्य के 12 में से चार जिलों में भीषण शीतलहर की चेतावनी दी है।
मौसम विभाग के अधिकारियों का कहना है कि 23 दिसंबर को कुछ जिलों में हल्की बर्फबारी होने का अनुमान है, मौसम विभाग ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और मंडी जिलों के निचले पहाड़ी इलाके में शीत लहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए यलो अलर्ट है।
मौसम विभाग ने मैदानी इलाकों में लोगों को सर्दी से बचने, पशुओं को ठंड से बचाने और फसलों को ठंड और पाले से बचाने के लिए जरूरी इंतजाम करने की सलाह दी है।
मौसम विज्ञानी शोभित ने बताया कि “हिमाचल प्रदेश ने मुख्यत: अधिकांश स्थानों पर पिछले कुछ दिनों से मौसम हमारा ड्राइ चल रहा है, लेकिन 23 तारीख को हमारे हिमाचल प्रदेश में कुछ जगह हैं वहां बर्फबारी देखने को मिल सकती है। 23 तारीख के बाद से ही मुख्यत: मौसम सारे जिलों में 26 तारीख तक ड्राइ रहने वाला है, लेकिन 27 और 28 तारीख को एक बहुत ही एक्टिव डिस्टर्बन्स के चलते हिमाचल प्रदेश के अनेक स्थानों पर बारिश और बर्फबारी मिलेगी।”
इसके साथ ही कहा कि “शीतलहर के लिए मुख्य रूप से इन सभी जिलों के लिए खासकर के बिलासपुर, हमीरपुर, मंडी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है, पांच दिनों के लिए। जब कि चंबा, कांगड़ा,कुल्लू के कुछ स्थानों के लिए हमने येलो अलर्ट जारी किया हुआ है, शीतलहर की वजह से। इन सभी इलाकों में शीतलहर के लगभग 26 तारीख के बाद से राहत मिलनी चालू हो जाएगी।”