North India: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पारा शून्य से नीचे गया
उत्तर भारत के बड़े हिस्से में कड़ाके की सर्दी का सिलसिला लगातार जारी है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में पारा शून्य से नीचे चला गया। मैदानी इलाकों में भी ठंड का प्रकोप रहा। सुबह के समय घना कोहरा भी छाया रहा।हिमाचल प्रदेश में सूखा मौसम जारी हैजिससे किसानों और पर्यटन उद्योग की चिंता काफी बढ़ गई है।
जनवरी से मार्च 2026 तक सर्दियों के मौसम में सामान्य से कम बारिश और न के बराबर बर्फबारी के पूर्वानुमान ने उनकी चिंताओं को और बढ़ा दिया है। शिमला में पर्यटकों ने बर्फबारी न होने पर निराशा जाहिर की हालांकि ठंडी और साफ पहाड़ी हवा का लुत्फ उठाया।
उत्तराखंड के हरिद्वार में सुबह घना कोहरा छाया रहा। हालांकि सर्दी और कोहरे के बावजूद श्रद्धालु गंगा में स्नान करते नजर आए।आगरा में रविवार सुबह ताजमहल के ऊपर धुंध की एक पतली परत छाई रही। व्यूप्वाइंट से ताजमहल साफ दिखाई दे रहा था, लेकिन सुबह तक ठंड बनी रही।
पश्चिम बंगाल की राजधानी में भी रविवार सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिससे हावड़ा ब्रिज और विक्टोरिया मेमोरियल साफ नजर नहीं आ रहे थे। मौसम विभाग का अनुमान है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर सहित ज्यादातर उत्तर भारतीय राज्यों में सर्दी और कोहरे की स्थिति बनी रहेगी।
अधिकारियों ने लोगों से खास तौर पर सुबह और शाम के वक्त यातायात संबंधी निर्देशों का पालन करने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है ।