Manali: हिमाचल प्रदेश में सैलानियों के पसंदीदा मनाली में सप्ताहांत में भारी भीड़ थी। सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ यहां सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। ऊंचे पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ कुदरती खूबसूरती का दीदार करने और ठंडे मौसम का लुत्फ उठाने के लिए दूर-दूर से सैलानी हिल स्टेशन की ओर उमड़ते हैं।
हाल में प्राकृतिक आपदाओं के बाद सैलानियों के पांव ठिठक गए थे, अब उनकी संख्या बढ़ रही है। होटलों की बुकिंग में भी लगातार इजाफी हो रहा है, होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि क्रिसमस और नए साल के दौरान सैलानियों की आमद चरम पर होगी।
मनाली में आने वाले दिनों में सैलानियों की संख्या और बढ़ने के आसार हैं, पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इससे वहां की अर्थव्यवस्था परवान चढ़ेगी, साथ ही हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल के रूप में मनाली की पहचान भी मजबूत होगी।
होटल कारोबारी पार्थ शर्मा ने बताया कि “जो लास्ट टू-थ्री वीक्स में जो बर्फबारी हुई है, हायर रीचेज में, हम बहुत अच्छे नंबर एक्सपेक्ट कर रहे हैं। सैलानियों का मनाली आना भी बहुत बढ़ चुका है, जिसकी वजह से कारोबारी भी बहुत खुश हैं। और अगर हम फ्यूचर की बात करें, दिसंबर, जनवरी, फरवरी के क्वार्टर जो आने वाले हैं, मार्च का भी जो क्वार्टर आने वाला है, उसमें भी हम बहुत अच्छे नंबर एक्सपेक्ट कर रहे हैं।”
होटल कारोबारी रोशन ठाकुर ने बताया कि”देखिए जी, आप सभी को ये जान कर खुशी होगी कि रोहतांग में दो दिन पहले स्नो फॉल हुआ है। और जो भी टूरिस्ट इस टाइम आ रहा है, उसको अच्छी-खासी स्नो रोहतांग में मिल रही है। और मुझे लगता है कि हर वीकेंड हमारा अच्छा जा रहा है। और अपकमिंग जो हमारे वीकेंड्स हैं, वो इससे भी और अच्छे जाने वाले हैं। इसके साथ ही मुझे लगता है कि न्यू ईयर जो है मनाली का, दोबारा से, हर साल की तरह बूम करेगा।”