Kullu: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में मूसलाधार बारिश से अचानक बाढ़ आ गई, मलबे के कारण कई सड़कें बंद हो गईं और कई गाड़ियां कीचड़ में फंस गईं। अचानक आई बाढ़ से सामान्य जन-जीवन पर असर पड़ा है, झमाझम बारिश की वजह से अखाड़ा बाजार और गांधी नगर इलाके पानी में डूब गए। सड़कों पर पानी भर गया, जिससे सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं।
कुल्लू-मनाली लेफ्ट बैंक रोड, जलोरी पास रोड और नेहरू कुंड से आगे की सभी सड़कों समेत 90 सड़कें बंद कर दी गई हैं, कुल्लू डीसी तोरुल रवीश ने बताया कि लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और घरों से बाहर नहीं जाने को कहा गया है। कुल्लू जिले में कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं। जिले में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित हुई है, लेकिन मणिकरण और मनाली को छोड़कर बाकी इलाकों को बहाल कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक शास्त्री नगर और गांधी नगर के नदी-नाले उफान पर हैं और भुंतर में सब्जी मंडी में पानी भर गया है, कांगड़ा के छोटा बंगाल और कुल्लू जिले के पानाला में बादल फटने से अचानक बाढ़ आने की खबरें हैं, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा वाहन बह गए। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि कुल्लू जिले में बारिश के बाद बिजली परियोजना के बांध भर गए हैं और एक गेट खोलने के निर्देश दिए गए हैं।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि साल के इस समय बर्फबारी और बारिश का स्वागत है, क्योंकि इससे नए बागानों को फायदा होता है, हालांकि इससे हिमस्खलन का खतरा भी बढ़ गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि ”रात को 10:30 या 10:45 थोड़ा-थोड़ा करके जैसे बिल्कुल जैसे लाहौल में नहीं चलता है बर्फ का मलबा उसी तरह जैसे मिट्टी का पेड़ वगैरह मतलब पूरा मलबे के रूप में पांच-पांच मिनट के बाद जैसे मलबा आ रहा था। उसमें जैसे बड़े-बड़े पत्थर पेड़ वगैरह आ रहे थे। यहां के जैसे लोग भी रात को पूरी रात जैसे सो नहीं पाए मतलब सारे लोग इकट्ठे ही थे, मतलब परेशान थे बहुत ज्यादा।
”दिक्कत तो बहुत आ रही है न क्योंकि देखो एक तो क्या कहते हैं ये रोड भी ठीक नहीं है ऊपर से फिर मैंने ये बताया कि ये जो पेशेंट कर के इनको बहुत दिक्कत हो रही है ।