Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के बागवानी विभाग का अनुमान है कि राज्य में लगभग 285 हेक्टेयर भूमि पर फूलों की खेती की जाती है। मंडी, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू सहित हिमाचल के छह जिलों में किसान बड़े स्तर पर फूलों की खेती करते हैं। कोरोना काल में फूलों की खेती को झटका लगा था लेकिन अब ये फिर से पटरी पर लौट रही है।
देश में इन दिनों शादियों का मौसम और वैलेंटाइन वीक की वजह से फूलों के खरीदारी काफी बढ़ गई है। हिमाचल प्रदेश में तीन हजार से ज्यादा परिवार सीधे तौर पर फूलों की खेती में लगे हुए हैं जो सामूहिक रूप से सालाना 2,300 मीट्रिक टन से ज्यादा फूल उगाते हैं। मांग बढ़ने और सरकार का साथ मिलने से हिमाचल में व्यापारियों और किसानों का कहना है कि वे आने वाले समय में और ज्यादा बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।