Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश की निचली पहाड़ियां शीत लहर की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान शून्य से दो डिग्री कम रहने का अनुमान जताया था।
जनजातीय लाहौल और स्पीति के ताबो में न्यूनतम तापमान शून्य से 14 डिग्री नीचे दर्ज किया गया था। यहां का न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस था।
भीषण ठंड की वजह से लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ठंड की वजह से छात्र भी परेशान हैं। हीटर के अभाव में उन्हें कक्षाओं और लाइब्रेरी में बैठना मुश्किल लग रहा है।
मौसम विभाग ने कहा कि, राज्य में दूरदराज के कई इलाकों में 23 और 24 दिसंबर को और फिर 27 दिसंबर को बर्फबारी और बारिश हो सकती है।
विभाग ने उना, हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी के लिए 24 दिसंबर तक भारी ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चंबा, कांगड़ा और कुल्लू में 25 दिसंबर तक शीत लहर और कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानी, सोवित कटियार ने कहा,”हिमाचल प्रदेश के काफी स्थानों पर मुख्य रूप से हमारा जो निचले इलाके है या मध्यवर्ती इलाके है, वहां पर मिनिमम तापमान लगभग वहां नॉर्मल से दो से तीन डिग्री सेंटीग्रेड चल रहे हैं। वहां पर तापमान निचले इलाकों में मिनिमम तापमान लगभग हमारे वन डिग्री से लेकर चार डिग्री के बीच में देखे जा सकते हैं।”
“जबकि मध्यवर्ती इलाके में ये तापमान हमारे लगभग दो से लेकर पांच डिग्री सेंटीग्रेड बने हुए है। जबकि हायर हील्स में अगर हम कहेंगे कि हिमाचल प्रदेश में वहां पर टेम्परेचर लगातार माइनस में बने हुए है। और ये सारे टेम्परेचर हायर हील्स में लगभग माइनस चार से लेकर माइनस 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच में देखे गए है।