Himachal: हिमाचल प्रदेश के भरमौर में एक कुत्ता अपने 13 साल के मालिक के शव के पास चार दिनों तक बैठा रहा, जब तक कि बचाव दल वहां नहीं पहुंचा। कुत्ता भीषण ठंड और बिना खाने के पूरी तरह से थक चुका था। बचाव टीमों ने उसे जमा देने वाली ठंड में पीयूष कुमार के बगल में बैठा पाया।
पीयूष और उसका चचेरा भाई विक्षित राणा, कुत्ते के साथ भरमानी माता मंदिर की ट्रेकिंग पर गए थे, जहां दोनों कुछ रील्स बनाने वाले थे। 23 जनवरी से दोनों बच्चों का कोई पता नहीं चल रहा था। ड्रोन, सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया और आखिरकार दोनों के शव मिल गए।