Heavy rain: हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत से भारी बारिश का कहर मचा हुआ है. राज्य में अबतक बारिश के चलते बादल फटने और लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं देखने को मिली है. यहां मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में देर रात हुई मूसलाधार बारिश के कारण आए पानी के सैलाब से सोन खड्ड उफान पर आ गई, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई.
वहीं भारी बारिश के चलते बस स्टैंड के पास स्थित सभी दुकानें पूरी तरह जलमग्न हो गईं, जिससे करोड़ों का नुकसान हुआ है. इतना ही नहीं बस स्टैंड में खड़ी हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की कई बसें और एक ट्रैवलर गाड़ी पानी में डूब गईं. ट्रैवलर गाड़ी में एक चालक सोया हुआ था, जिसका सुराग नहीं मिल पाया है.
अचानक आई बाढ़ से स्थानीय लोग और व्यापारी गहरे सदमे में हैं. लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग के लिए राहत-बचाव कार्य सबसे बड़ी चुनौती बन गए हैं. प्रभावित लोगों ने प्रशासन से उन्हें तुरंत सुरक्षित जगहों पर शिफ्ट करने की गुहार लगाई है. फिलहाल अभी जनहानि की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन हालात बेहद गंभीर बने हुए हैं.
प्रशासन ने राहत-बचाव कार्यों को तेज करने के आदेश जारी कर दिए हैं. मंडी में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में कई बिजली के ट्रांसफार्मर और पोल टूट गए हैं, जिससे पावर सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है. मोबाइल नेटवर्क भी बंद हो चुका है, जिसके कारण लोग आपस में संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.