Kargil Diwas: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मान ने पंजाबी में लिखे एक पोस्ट में कहा, “हम 1999 के कारगिल युद्ध में बहादुरी का एक अद्वितीय अध्याय लिखने वाले सभी बहादुर सैनिकों के पराक्रम और बलिदान को सलाम करते हैं। उनके जज्बे और साहस को हमेशा याद रखा जाएगा।”
मुख्यमंत्री ने यहां बोगेनविलिया गार्डन में युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की और कारगिल युद्ध के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले बहादुर सैनिकों को नमन किया।
इस अवसर पर रक्षा सेवा कल्याण और स्वतंत्रता सेनानी मंत्री मोहिंदर भगत भी उपस्थित थे। बता दें, 26 जुलाई 1999 को भारतीय सेना ने लद्दाख में कारगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चले युद्ध के बाद विजय की घोषणा करते हुए “ऑपरेशन विजय” की सफल परिणति की घोषणा की।
यह दिन कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर भारत की जीत की याद में कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है।
तेरा वैभव अमर रहे माँ,
हम दिन चार रहें न रहेंहिमालय की दुर्गम पहाड़ियों में अदम्य साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए कारगिल में तिरंगा लहराने वाले भारत माँ के वीर सपूतों को कारगिल विजय दिवस पर कोटि-कोटि नमन
मातृभूमि के कण-कण की रक्षा हेतु अपना सर्वोच्च न्योछावर करने वाले ऐसे… pic.twitter.com/XPaoyZhhEm
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) July 26, 2025