Haryana polls: पीएम मोदी ने कहा कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजों ने स्टेबिलिटी के भाव को और मजबूत किया है, जिसे केंद्र में उनके नेतृत्व वाली सरकार को लगातार तीसरी बार मौका देकर जनता ने साबित किया है, प्रधानमंत्री की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और राजनैतिक दल प्रचार अभियान को धार देने में जुटे हुए हैं।
एनडीटीवी विश्व शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार अपने तीसरे कार्यकाल में अभूतपूर्व गति और पैमाने पर काम कर रही है और दुनिया में जारी संघर्षों और उथल-पुथल के बीच भारत उम्मीद की एक किरण बना है।
भारत को एक उभरती शक्ति बताते हुए उन्होंने ये भी कहा कि भारत के पास एस्पिरेशनल इंडिया (एआई यानी आकांक्षी भारत) और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई के दोहरे फायदे हैं और जब दोनों की ताकत मिलती है तब विकास की गति भी तेज होना स्वाभाविक है।
पीएम मोदी ने कहा कि भारत संकट के समय का साथी है और कोविड महामारी के दौरान भेजी गई वैक्सीन इसका उदाहरण है, उन्होंने कहा कि उनकी सरकार के तीसरे कार्यकाल में काम की गति को देखते हुए कई रेटिंग एजेंसियों ने भारत के ग्रोथ रेट के अनुमान को बढ़ावा दिया है।
बीजेपी ने हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनावों में 90 में से 48 सीटों पर जीत हासिल की, हरियाणा के बाद अब राजनैतिक दलों का ध्यान अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों पर है।
भारतीय जनता पार्टी महाराष्ट्र में अपने सहयोगियों के साथ सत्ता बरकरार रखना चाहेगी है तो वहीं झारखंड में उसकी कोशिश विपक्षी गुट ‘इंडिया’ को सत्ता से बाहर करने की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “छह दश्क में पहली बार देश के लोगों ने इसी सरकार को लगातार तीसरी बार अपना जनादेश दिया है। ये मैसेज स्टेबिलिटी का है। अभी हरियाणा में चुनाव हुए हैंं इन चुनावों में भी जनता ने इस स्टेबिलिटी के भाव को और मजबूती है।”