Haryana: हरियाणा के यमुनानगर में डेंगू के कम से कम 57 मरीज पाए गए हैं, जिनमें चिकनगुनिया और मलेरिया के दो-दो मामले शामिल हैं। सभी 57 डेंगू के एक्टिव केस हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है।
यमुनानगर की डिप्टी सिविल सर्जन सुशीला सैनी ने कहा कि “यमुनानगर में डेंगू के 57 मामले सामने आए हैं, इसके अलावा चिकनगुनिया के दो और मलेरिया के दो मामले सामने आए हैं। ये सभी सक्रिय मामले हैं, लेकिन उनमें से किसी को भी अभी तक भर्ती नहीं कराया गया है।”
डिप्टी सिविल सर्जन सुशीला सैनी ने कहा कि “अभी तक जिला यमुनानगर में डेंगू के टोटल 57 केस रिपोर्ट हो चुके हैं दो चिकनगुनिया के और दो मलेरिया के केस रिपोर्ट हुए हैं, ये एक्टिव केस ही हैं। एक्टिव केस जो रिपोर्ट हुए हैं ऐसे एडमिट कोई नहीं है अभी।”