Haryana: हरियाणा में बीजेपी विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नायब सिंह सैनी ने बुधवार को कहा कि डबल इंजन सरकार के काम और योजनाओं से ये साबित हो गया है कि क्यों राज्य की जनता ने तीसरी बार बीजेपी पर भरोसा जताया है।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि “हरियाणा के लोगों ने 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का फैसला लिया है। हम हरियाणा के लोगों की उम्मीदों के मुताबिक काम करने की कोशिश करेंगे। हम पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को पूरा करेंगे।”
हरियाणा बीजेपी विधायकों ने पंचकूला में हुई बैठक में नायब सिंह सैनी को अपना नेता चुना। इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षकों के रूप में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे।
नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव विधायक कृष्ण कुमार बेदी और अनिल विज ने रखा।जिसकी घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की। हरियाणा के मुख्यमंत्री के रूप में मनोहर लाल की जगह लेने वाले नायब सिंह सैनी राज्य विधानसभा चुनावों में बीजेपी के मुख्यमंत्री पद का चेहरा थे, हरियाणा में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।
मनोनीत मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “हमारी डबल इंजन की सरकार ने नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। इतना बड़ा विश्वास जो हरियाणा की जनता ने तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी के ऊपर किया है ये नरेंद्र मोदी जी की नीतियों के ऊपर विश्वास है, ये नरेंद्र मोदी जी की गारंटी है जिसके ऊपर हरियाणा ने विश्वास किया है और ये प्रण हरियाणा के लोगों ने लिया है कि हम मोदी जी के उस संकल्प को 2047 तक जो विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प आदरणीय मोदी जी ने लिया है उसके आगे बढ़ाने का हम कार्य करेंगे। जो हरियाणा के लोगों की अपेक्षा है आदरणीय अमित शाह जी ये पूरी टीम उस अपेक्षा पर खरा उतरेगी। आदरणीय मोदी जी और आपके सपनों को, जो भारत आप बनाना चाह रहे हैं उस भारत बनाने में हम कृत संकल्प होते हुए आगे बढ़ने का काम करेंगे। मैं फिर से आप सबका बहुत-बहुत स्वागत और धन्यवाद करता हूं।”