Haryana: फेस्टिवल सीजन की शुरुआत के साथ ही हरियाणा के बाजारों में सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं, जींद में टमाटर के दाम एक हफ्ते में लगभग दोगुने हो गए। कीमत बढ़ने से आम लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है, यहां तक की महिलाओं को घर का खर्च चलाना भी मुश्किल हो रहा है
उधर रेवाड़ी में भी कुछ ऐसा ही हाल है। दुकानदारों का कहना है कि दिवाली तक सब्जियों की कीमत और बढ़ सकती है। वो बताते हैं कि बारिश से किसानों की फसल बर्बाद हो चुकी है, जिससे उत्पादन में गिरावट आई है।
वहीं कुछ दुकानदार बताते हैं कि दाम बढ़ने की वजह से लोग कम सब्जियां खरीद रहे हैं। करनाल में भी सब्जियों के दाम काफी बढ़ गए हैं, इसका असर आम आदमी की जेब पर पड़ रहा है। दुकानदार कहते हैं कि सब्जियों की कमी की वजह से कीमतें बढ़ी है।
इस बीच, आम लोग सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे हैं। लोगों को उम्मीद है कि सरकार लगातार बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाएगी, जिससे आम आदमी की जेब का खर्च कम हो सके।
दुकानदारों का कहना है कि “बारिश के कारण, बारिश इस बार ज्यादा हुई, फसल नहीं उग रही थी, ग्राहक तो ले जा ही रहा बेचारा मजबूर है। यह बरसात के कारण हो रहा टमाटर, बरसात हो रही थी इसलिए बाहर से टमाटर आ रहे हैं। यहां का है नहीं एरिया का। इस एरिया में टमाटर है नहीं न, इसलिए बाहर से आ रहे थे। खर्चा लगेगा तो महंगा पड़ेगा टमाटर।