Haryana: हरियाणा के पंचकूला में दशहरा के लिए 155 फुट ऊंचा रावण का पुतला बनाया गया है, पुतला बनाने में 25 कारीगरों की टीम ने जीतोड़ मेहनत की है। टीम की अगुवाई तेजिंदर चौहान ने की है। वे हर साल रावण के पुतले की ऊंचाई बढ़ाकर पिछला रिकॉर्ड तोड़ने की कोशिश करते हैं।
उन्होंने इस साल भी नया रिकॉर्ड बनाने की कोशिश की, लेकिन बेरुखे मौसम को देखते हुए पुतले की ऊंचाई कम करनी पड़ी, फिर भी पुतला विशाल है। लोग इसकी एक झलक पाना चाहते हैं। दशहरा पर रावण, उसके भाई कुंभकरण और बेटे मेघनाद के पुतले जलाए जाते हैं। ये बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है।
कारीगरों का कहना है कि “अबकी बार यहां पर बना रहा है 155 फीट, इस टाइम ये पुतला जो है 155 फीट का है। वैसे हर साल यहां दुनिया का सबसे ऊंचा रावण बनता था, लेकिन इस बार सबसे ऊंचा जो रावण है दिल्ली द्वारका में बन रहा है। ये पुतला हमने बनाया था 180 फीट का, ये पहले भी दूसरे नंबर पर था। अब भी 155 का रह गया ये, बीच में तूफान की चपेट में आने की वजह से कुछ डैमेज हो गया था, जिसको हमने कुछ ही समय में रिपेयर करके चौहान साहब की टीम ने और चौहान साहब की हिम्मत ने इसके दोबारा खड़ा कर दिया।”