Haryana: हरियाणा विधानसभा चुनाव में शाम पांच बजे तक 61 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई, सत्तारूढ़ बीजेपी तीसरी बार सत्ता में आने की कोशिश में है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की कोशिश में है।
अधिकारियों ने बताया कि एकाध घटना को छोड़कर वोटिंग सही से चल रही है, चुनाव मैदान में उतरे टॉप लीडरों में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी के अनिल विज और ओपी धनखड़, कांग्रेस के भूपेंद्र सिंह हुड्डा और विनेश फोगट, आईएनएलडी के अभय सिंह चौटाला और जेजेपी के दुष्यंत चौटाला शामिल हैं।
चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस, आईएनएलडी-बीएसपी और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी गठबंधन और आम आदमी पार्टी प्रमुख पार्टियां हैं। कुल 1,031 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 101 महिलाएं और 464 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।
वोटिंग शाम छह बजे खत्म होगी और काउंटिंग आठ अक्टूबर को होगी, कई जिलों में वोटिंग की स्पीड तेज रही, लेकिन पंचकूला और गुरुग्राम जिलों में वोटिंग की स्पीड कम रही, साल 2019 के विधानसभा चुनाव में करीब 68 फीसदी वोटिंग हुई थी।