Haryana: हरियाणा के अंबाला में जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा नें कांग्रेस राज के दौरान ‘खर्ची’ और ‘पर्ची’ के आधार पर नौकरियां दी जाती थीं। मिस्टर सैनी, आपके नेतृत्व में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं, थकिए मत क्योंकि अगले पांच साल आपको सरकार चलानी है। इससे पहले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी। उस दौरान भी नौकरियां दी गई थीं। पिछले 10 सालों में हमने नौकरियां भी दीं। पिछली सरकारों में क्या बिना कमीशन और सिफ़ारिश के नौकरियां मिलती थीं?
उन्होंने कहा कि बीजेपी ने इतने लोगों को बिना ‘खर्ची’ और ‘पर्ची’ के नौकरियां दीं। एक डाकिया आपके घर आया, शगुन के रूप में 51 रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिया। बीजेपी ने हरियाणा से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है। कांग्रेस सरकारें तीन डी- डीलर, दलाल और ‘दिल्ली के दामाद’ के साथ सरकार चलाती थीं। बीजेपी ने अब उन्हें हरियाणा से हटा दिया है।”
इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि “मिस्टर सैनी, आपके नेतृत्व में बहुत सारे विकास कार्य हुए हैं। थकिए मत क्योंकि अगले पांच साल आपको सरकार चलानी है। इससे पहले हरियाणा में कांग्रेस की सरकार थी। उस दौरान भी नौकरियां दी गई थीं। पिछले 10 सालों में हमने नौकरियां भी दीं। पिछली सरकारों में क्या बिना कमीशन और सिफ़ारिश के नौकरियां मिलती थीं? बीजेपी ने इतने लोगों को बिना ‘खर्ची’ और ‘पर्ची’ के नौकरियां दीं। एक डाकिया आपके घर आया, शगुन के रूप में 51 रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिया। बीजेपी ने हरियाणा से भ्रष्टाचार खत्म कर दिया है। कांग्रेस सरकारें तीन डी- डीलर, दलाल और ‘दिल्ली के दामाद’ के साथ सरकार चलाती थीं। बीजेपी ने अब उन्हें हरियाणा से हटा दिया है।”
बता दे कि हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को वोटिंग होगी। नतीजे आठ अक्टूबर को आएंगे।