Haryana: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने हरियाणा की 90 सदस्यों की विधानसभा के चुनाव के लिए 67 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी, बीजेपी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को लाडवा सीट से उम्मीदवार बनाने के साथ पार्टी में हाल ही में शामिल हुए कई लोगों को टिकट दिए हैं।
हरियाणा बीजेपी के पूर्व प्रमुख और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से मैदान में उतारा गया है जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज अपने गढ़ अंबाला कैंट से फिर से चुनाव लड़ेंगे, कुछ दिन पहले जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना, संजय कबलाना को बेरी और श्रुति चौधरी तोशाम सीट से टिकट दिया गया है।
श्रुति बीजेपी की सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी की बेटी हैं। केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह की बेटी आरती सिंह भी अटेली से चुनाव लड़ेंगी। करनाल में, जहां से मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री सैनी विधानसभा में प्रतिनिधित्व करते हैं, बीजेपी ने सीनियर नेता जगमोहन आनंद को मैदान में उतारा है। उन्हें केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का करीबी माना जाता है।
बीजेपी उम्मीदवार अनिल विज ने कहा कि “बहुत अच्छे कैंडीडेट्स चुनाव में हमारी पार्टी ने उतारे हैं, इसको देखकर मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि तीसरी बार फिर से भारतीय जनता पार्टी की सरकार हरियाणा में बनने जा रही है।”
इसके साथ ही बीजेपी उम्मीदवार जगमोहन आनंद ने बताया कि “मैं शुक्रगुजार हूं परमपिता परमात्मा का, जिसने अपना आशीर्वाद मेरे ऊपर दिया, मेरे परिवार के ऊपर दिया, करनाल की जनता के ऊपर दिया। उसके बाद मैं माननीय मनोहर लाल जी का, माननीय नायब सैनी जी का, दोनों मुख्यमंत्रियों ने अपनी विरासत मुझको सौंपी, उसके लिए मैं तहे दिल से उनका आभार प्रकट करता हूं।”
वही बीजेपी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि “मुद्दे तो अनेक हैं। आप देख ही रहे हो रेवाड़ी की दुर्दशा किस तरह की है और उसको हम धीरे-धीरे प्रयास करेंगे इन सारी समस्याओं का समय रहते ही समाधान हो। पहले तो हम फील्ड में आशीर्वाद लेने जाएंगे सबका।अगर मुझे इस लायक समझेंगे कि मैं रेवाड़ी का भला कर सकता हूं तो मुझे लगता है कि लोग मुझे आशीर्वाद देंगे।”