Haryana: हरियाणा के जींद जिले में श्रद्धालुओं को ले जा रहे वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा आधी रात को हिसार नेशनल हाइवे पर बिधराना गांव के पास हुआ, सदर नरवाना के एसएचओ कुलदीप ने कहा कि घायलों को जींद और हिसार के अस्पतालों में ले जाया गया है।
उन्होंने कहा कि ये हादसा तब हुआ जब श्रद्धालु को ले जा रहा वाहन कुरूक्षेत्र जिले से राजस्थान के गोगामेड़ी में मंदिर की ओर जा रहा था। एसएचओ ने बताया कि “ट्रक ने वाहन को टक्कर मार दी, जिसमें श्रद्धालुओं का ग्रुप गोगामेडी जा रहा था, हादसे के वक्त वाहन रास्ते पर खड़ा था।”
उन्होंने कहा कि घटना में दो महिलाओं और एक किशोर समेत आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दस घायल हो गए। घायल खतरे से बाहर हैं, पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।