Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने लड़की का कंकाल उसके घर से बरामद किया है, ये घटना घौज गांव की है, पुलिस ने बताया कि धौज गांव में एक लड़की का सड़ा गला शव उसके घर से बरामद किया।
पुलिस को सउदी अरब में रहने वाले लड़की के पिता ने सात जून को ईमेल लिखा था, उन्होंने बेटी से बात न हो पाने की वजह से शक जताया था। पुलिस ने कहा कि “शिकायत मिलने के बाद लड़की की मां को पूछताछ के लिए बुलाया गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसकी बेटी करीब एक साल पहले एक आदमी के साथ भाग गई थी, लेकिन बाद में वापस आ गई।”
लड़की की मां ने कहा कि बदनामी के डर से उसने सितंबर 2023 में घर में फांसी लगा ली, उसके बाद उसका शव घर में ही दफना दिया गया। पुलिस को लड़की की मौत में परिवार वालों का हाथ होने का शक है, मां के बयान पर मुजेसर के एसीपी महेश श्योराण, बड़खल के तहसीलदार, फोरेंसिक जानकार और धौज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और खुदाई करके लड़की का कंकाल निकाला।
पुलिस ने लड़की का शव बादशाह खान अस्पताल में रखा है, उसका पोस्टमार्टम नूंह के नलहर मेडिकल कॉलेज में होगा। क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद एक्शन लिया जाएगा।