Haryana: हरियाणा सरकार ने राज्य की रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए पीने के ठंडे पानी के इंतजाम करने के आदेश दिए है, पूरा हरियाणा तेज गर्मी की चपेट में है। इसे देखते हुए राज्य सरकार ने बस यात्रियों को थोड़ी राहत देने के लिए यह ऐलान किया है।
रोडवेज बसों में सफर करने वाले लोगों का मानना है कि राज्य सरकार का यह फैसला लोगों को राहत पहुंचाने वाला है, उत्तर और मध्य भारत के कई हिस्सों में लू के हालात बने हुए हैं। दिन में पारा सामान्य से पांच-छह डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच चुका है।
हरियाणा परिवहन राज्य मंत्री असीम गोयल ने कहा कि “हरियाणा रोडवेज के अंदर जितनी सवारियां सफर करती है, उनके सफर में कोई दिक्कत ना आएं। कोई बीमारी से परेशान ना हो, कोई लू से परेशान ना हो। तो ठंड़े पानी की व्यवस्था के लिए जो हमारे डायरेक्टर हैं। उनको निर्देश दिए थे, और उन्होंने तुरंत प्रभाव से निर्देशों को लागू कर दिया है। हर बस के लिए ठंड़े पानी की व्यवस्था होगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि सवारियों को पानी के नाते कोई असुविधा, कोई कष्ट ना हो।”
इसके साथ ही बस यात्रियों का कहना है कि “जैसे गर्मी का माहौल चल रहा है, इस गर्मी के माहौल में समय-समय पर पानी की बहुत प्यास लग रही है। जैसे हम बसों में कहीं जाते हैं, तो हमें ठड़ा पानी नहीं मिलता। कुछ जगह तो पानी भी नहीं मिलता। तो अब जो हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि हरियाणा रोडवेज में ठंड़ा पानी दिया जाएगा। इससे बहुत लोगों को राहत मिलेगी और बहुत बढ़िया होगा।”