Haryana: गुरुग्राम में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी

Haryana: हरियाणा के गुरुग्राम में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और दिन का तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस के बीच बना हुआ है, जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि रात का तापमान भी सीमा को पार कर गया है।

गुरुग्राम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी वीरेंद्र यादव ने कहा कि जिला अस्पतालों में गर्मी से संबंधित मामलों में इजाफा हुआ है, उन्होंने जिले के लोगों को दोपहर में बाहर जाने से बचने और पूरी बाजू के कपड़े पहनने को कहा है।

गुरुग्राम के चीफ मेडिकल ऑफिसर वीरेंद्र यादव ने बताया कि “पिछले कुछ दिनों की अगर हम बात करें तो तापमान लगातार एक बार फिर 45 या उससे ज्यादा चल रहा है। बल्कि 46 से 48 के बीच तापमान न केवल दिन का रहा, बल्कि जो सबसे ज्यादा चिंताजनक विषय था वो ये था कि रात्रि का तापामन वो भी बहुत ज्यादा रहा और जहां तक मुझे याद है कि कई सालों या हमारे जीवन में पहला ऐसा मौका था कल जिसमें रात का तापमान लगभग 35 यानी 34.8 मिनिमम दर्ज किया गया।”

उन्होंने कहा कि “पिछले कुछ दिनों में हीट रिलेटेड बीमारियों के केसेज हों, चाहे वो डायरिया और उल्टी के केस हों या जिसको मैं कहूं कि थकावट बुखार होना ये केस निश्चित तौर पर हॉस्पिटल में रिपोर्ट हुए हैं, लेकिन एक अच्छी बात मैं सिर्फ गुरुग्राम जिले के लिए ये कह सकता हूं कि अभी तक कोई हीट स्ट्रोक या हीट से कोई दुर्भाग्यजनक मौत अभी तक रिपोर्ट नहीं हुई है।”

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *