Haryana: नूंह में तेजी से बढ़ रहे हैं आंखों में संक्रमण के मामले

Haryana: हरियाणा के मेवात इलाके में भयंकर गर्मी की वजह से आंखों में संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं, नूंह जिले में आंखों के संक्रमण से परेशान लोग अस्पतालों में पहुंच रहे हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक, गर्मी के महीनों में आंखों में एलर्जी होना आम बात है, लेकिन इस साल ज्यादा गर्मी की वजह से मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। डॉक्टर लोगों को दिन के समय बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने और थोड़ी-थोड़ी देर में आंखें धोते रहने की सलाह दे रहे हैं।

हरियाणा के ज्यादातर इलाकों की तरह नूंह में भी दिन का अधिकतम तापमान तकरीबन 40 डिग्री के आस-पास चल रहा है। आई स्पेशलिस्ट डॉ. राकेश यादव ने बताया कि “यहां पर मेवात में आने वाले लगभग 60 प्रतिशत मरीज जो हैं वो आंखों में जलन, आंखों में चुभन, लाल की तकलीफ से आ रहे हैं। क्योंकि इतना ज्यादा तापमान है, उससे आंखों में पूरा सूखापन हो रहा है और बच्चों के अंदर 20-22 साल तक के जो बच्चे हैं उनको हम एलर्जी कंजक्टिविटीज बोलते हैं। एलर्जी होती है जो कि बहुत साल तक रहती है। काली पुतली के आस-पास पूरा लाल हो जाना। उसके आस-पास सूजन हो जाना। ये आजकल गर्मियों में चल रहा है। हर बार ये गर्मियों में होता है, लेकिन इस बार क्योंकि गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है। इसलिए ज्यादा मरीज आ रहे हैं।”

इसके साथ ही बताया कि “इसके बचाव के लिए एक तो हर दो-दो घंटे में आंख धोते रहिए, आंख धोते रहिए, एक तो धूप में कम निकलें। अगर निकलना है तो धूप से बचाव के लिए सनग्लासेस, काले चश्मे कोई भी चश्मे जिनसे कि धूप का असर कम हो। वो लगाना है। जल्दी-जल्दी पानी पीना है। जल्दी-जल्दी आंख धोना है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *