Haryana: ये साधारण सा दिखने वाला पौधा वैजयंती है। इसकी खासियत इसके बीज हैं जो मोती जैसे दिखते हैं। इस पौधे को हिंदू और सिख परंपराओं में बेहद पवित्र माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि गुरु नानक ने वैजयंती के बीजों से बनी माला पहनी थी और इसे भगवान कृष्ण समेत दूसरे देवताओं का भी पसंदीदा माना जाता है।
हरियाणा के करनाल में एक किसान अपनी नर्सरी में इस पौधे को उगाते हैं। वो कहते हैं कि लोगों को यकीन नहीं होता कि कोई पौधा मोती जैसे बीज पैदा कर सकता है। वैजयंती का ये पौधा बहुत ज्यादा फल देता है। अपने पहले साल में ये 500 बीज तक पैदा करता है, लेकिन दूसरे साल में ये संख्या बढ़कर हजारों में पहुंच जाती है। इसकी एक माला करीब 500 रुपये तक बिक सकती है। ऐसे में किसानों के लिए ये पौधा अच्छा मुनाफा देने वाला साबित हो सकता है।
किसान रामविलास ने कहा, “मैंने जब कहीं से सुना था कि पत्थर के मोती उगती है तो विश्वास नहीं हुआ था। आपको भी नहीं होगा और जो पब्लिक सुन रही है उसको भी नहीं होगा। जिन्होंने देखा है और इस्तेमाल किया है, उनको विश्वास होगा और सबसे बड़ी खासियत ये होती है कि ये जो मोती देख रहे हैं इसमें नेचर ने हमें सुराख भी करके दिया है, कोई ड्रिल नहीं करना है, सुराख सबके अंदर है सिर्फ सुई धागा पाइए और इसकी माला बनाइए।”