Haryana: कांग्रेस ने पिछड़े वर्गों की बैंकिंग ज़रूरतें नजरअंदाज़ कीं – पीएम मोदी

Haryana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार से अयोध्या के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान को हरी झंडी दिखाई और हवाई अड्डे पर नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले देश में 74 हवाई अड्डे थे, लेकिन आज ये संख्या 150 को पार कर गई है। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘पिछले 10 वर्षों में करोड़ों भारतीयों ने पहली बार हवाई जहाज में उड़ान भरी, हमने नए हवाई अड्डे बनाए, पहले अच्छे रेलवे स्टेशन भी नहीं थे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘बिना रुके विकास, तेजी से विकास, यही भाजपा सरकार का मंत्र है। हमारी सरकार कनेक्टिविटी, सामाजिक न्याय और गरीबों के कल्याण पर जोर दे रही है।’’ मोदी ने कांग्रेस पर भीमराव आंबेडकर का अपमान करने और उनके लिए चुनाव में बाधा खड़ी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि उन्होंने (कांग्रेस) अंबेडकर के साथ क्या किया। जब तक वे जीवित थे, कांग्रेस ने उनका अपमान किया और उन्हें दो बार चुनाव में हराया गया।’’

पीएम मोदी ने कहा कि बाबासाहेब चाहते थे कि हर गरीब व्यक्ति सिर उठा कर जिए, लेकिन कांग्रेस ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों को ‘‘दूसरे दर्जे का नागरिक’’ बना दिया । उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सत्ता हासिल करने के लिए पवित्र संविधान को हथियार बना लिया और ‘‘वोट बैंक का वायरस’’ फैलाया। पीएम मोदी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने धर्म के आधार पर निविदाओं में आरक्षण दिया और एससी, एसटी, ओबीसी के अधिकार छीने।’’

पीएम मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन के लिए आधारशिला रखी। इसका निर्माण अनुमानित 410 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। इसमें एक अत्याधुनिक यात्री टर्मिनल, एक कार्गो टर्मिनल और एक एटीसी भवन शामिल होगा।

इस परियोजना को दो साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। प्रधानमंत्री मोदी के यहां से अयोध्या के लिए उड़ान को हरी झंडी दिखाने के संबंध में पहले एक बयान में कहा गया था कि हरियाणा में हवाई मार्ग के जरिए संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से हिसार से अयोध्या के लिए सप्ताह में दो बार और जम्मू, अहमदाबाद, जयपुर और चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में तीन उड़ानें शुरू की जाएंगी। पीएम मोदी भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राज्य में 10,000 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करने के लिए हरियाणा पहुंचे। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के कई मंत्री मौजूद थे।

उन्होंने कहा 2014 से पहले देश में 74 एयरपोर्ट थे, सोचिए 70 साल में 74। आज देश में एयरपोर्ट की संख्या 150 के पार हो गई है। देश के करीब 90 एयरोड्रम उड़ान योजना से जुड़ चुके हैं। कांग्रेस के जमाने में एससी, एसटी और ओबीसी के लिए बैंक का दरवाजा तक नहीं खुलता था। बीमा,लोन, मदद ये सारी बातें सब सपना था, लेकिन अब जनधन खातों के सबसे बड़े लाभार्थी मेरे एससी, एसटी और ओबीसी के भाई-बहन हैं। उत्तराखंड में, भाजपा सरकार आने के बाद, सेक्युलर सिविल कोर्ट, समान नागरिक संहिता, (UCC) ये लागू हुई डंके की चोट पर लागू हुई और देश का दुर्भाग्य देखिए कि संविधान को जेब में लेकर के बैठे हुए लोग, संविधान पर बैठ गए लोग ये कांग्रेस के लोग उसका भी विरोध कर रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *