Haryana: इंडियन नेशनल लोकदल के अध्यक्ष और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला का गुरुग्राम में निधन हो गया, वे 89 साल के थे।
उनके निधन के बाद बेटे अजय चौटाला और पोते दुष्यंत चौटाला मेदांता अस्पताल पहुंचे, पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री और पूर्व उप-प्रधानमंत्री देवीलाल के बेटे चौटाला को उनके गुरुग्राम स्थित आवास पर दिल का दौरा पड़ा और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन बचाया नहीं जा सका।
हरियाणा के पूर्व सीएम और इंडियन लोकदल के अध्यक्ष ओमप्रकाश चौटाला के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। प्रदेश की राजनीति में वह वर्षों तक सक्रिय रहे और चौधरी देवीलाल जी के कार्यों को आगे बढ़ाने का निरंतर प्रयास किया। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं।”