Yudhra: सिद्धांत चतुर्वेदी और मालविका मोहनन स्टारर एक्शन थ्रिलर “युधरा” 20 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवर ने किया है, रवि ने ही दिवंगत श्रीदेवी की 2017 की क्राइम थ्रिलर “मॉम” को डायरेक्ट किया था। वहीं फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की एक्सेल एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
बैनर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर “युधरा” के नए पोस्टर साझा किए। पोस्ट में लिखा कि “क्रोध का नया नाम है, फिल्म ‘युधरा’ 20 सितंबर को आपके नजदीकी स्क्रीन पर आ रही है।”
चतुर्वेदी की लास्ट फिल्म 2023 में आई “खो गए हम कहां” थी, जबकि मोहनन पा रंजीत की “थंगालन” में नजर आने वाली हैं, जो 30 अगस्त को नॉर्थ इंडिया में रिलीज होगी।
“युधरा” पहले 2022 में रिलीज होने वाली थी, लेकिन डिले हो गई।