Vikrant Massey: हाल ही में रिलीज हुई ‘साबरमती रिपोर्ट’ के एक्टर विक्रांत मैसी ने सोमवार को कहा कि उनके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फिल्म देखना बहुत ही अलग अनुभव था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे. पी. नड्डा ने दूसरे मंत्रियों के साथ सोमवार को संसद परिसर में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ देखी।
इस दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी समेत फिल्म की स्टार कास्ट भी मौजूद थी, धीरज सरना निर्देशित फिल्म गुजरात के गोधरा गांड पर आधारित है, फिल्म में राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
एक्टर विक्रांत मैसी ने कहा कि “आज प्रधानमंत्री मोदी के साथ तमाम कैबिनेट मिनिस्टर्स के साथ रक्षा मंत्री भी थे, गृह मंत्री भी थे, सबके साथ ये फिल्म देखने का एक अलग ही अनुभव था। शब्दों में शायद बयां नहीं कर पाऊंगा क्योंकि अभी भी एक अलग ही नर्वसनेस है, खुशी है कि इन सभी के साथ फिल्म देखने का मौका मिला।
जैसे मैं पहले से कह रहा हूं आज भी दोबारा कहना चाहूंगा देश की जनता से आप लोगों के माध्यम से प्लीज जाएं सिनेमाघरों में, साबरमती रिपोर्ट को देखें अपना टाइम दें और ये मेरे ख्याल से मेरे लाइफ का सबसे हायस्ट पॉइंट है मेरे करियर में माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ बैठकर फिल्म देखना।”