Vijay Deverakonda: विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की नई फिल्म ‘राणा बाली’, 11 सितंबर को होगी रिलीज

Vijay Deverakonda: साउथ सिनेमा के लोकप्रिय सितारे विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। दोनों की अगली फिल्म का नाम ‘राणा बाली’ रखा गया है, जो 11 सितंबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को एक भव्य पीरियड ड्रामा के तौर पर पेश किया जा रहा है।

फिल्म में विजय देवरकोंडा राणा बाली और रश्मिका मंदाना जयम्मा के किरदार में दिखाई देंगी। निर्माताओं ने सोमवार को फिल्म का टीज़र रिलीज किया, जिसे विजय देवरकोंडा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए फिल्म के किरदार और कहानी की झलक दी।

विजय देवरकोंडा ने टीज़र साझा करते हुए लिखा
“अंग्रेजों ने उन्हें ‘जंगली’ कहा था। मैं इससे असहमत नहीं हूं। वो ‘हमारा’ जंगली था। पेश है एकमात्र ‘राणा बली’। और हमारे इतिहास के उस सच को सामने लाते हुए, जिसे दबाने की कोशिश की गई।”

तीसरी बार साथ दिखेगी हिट जोड़ी
‘राणा बाली’ विजय देवरकोंडा और रश्मिका मंदाना की एक साथ तीसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों ‘गीता गोविंदम’ (2018) और ‘डियर कॉमरेड’ (2019) में साथ काम कर चुके हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

विजय और रश्मिका के आने वाले प्रोजेक्ट्स
विजय देवरकोंडा हाल ही में गौतम तिन्ननुरी के निर्देशन में बनी जासूसी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘किंगडम’ में नजर आए थे, जो जुलाई 2025 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह फिल्म ‘राउडी जनार्दना’ में भी दिखाई देंगे।

वहीं रश्मिका मंदाना हाल ही में नवंबर में रिलीज हुई तेलुगु फिल्म ‘द गर्लफ्रेंड’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने भूमा देवी का किरदार निभाया था। आने वाले समय में वह शाहिद कपूर और कृति सैनन के साथ ‘कॉकटेल 2’, साथ ही अखिल भारतीय पीरियड एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘मैसा’ में भी दिखाई देंगी। ‘मैसा’ का निर्देशन रवींद्र पुल्ले कर रहे हैं, जो इस फिल्म के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रख रहे हैं।

भव्य कहानी, ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और स्टारकास्ट को देखते हुए ‘राणा बाली’ को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *