Vedaa: फर्स्ट शो में फैन को पसंद आई जॉन अब्राहम और शारवरी वाघ-स्टारर ‘वेदा’

Vedaa:  जॉन अब्राहम और शरवरी वाघ-स्टारर फिल्म “वेदा” 15 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पहुंचे लोगों ने फिल्म की तारीफ की। निखिल आडवाणी के डायरेक्शन में बनी वेदा रीयल स्टोरी पर आधारित है। फिल्म में जातिगत भेदभाव के मुद्दे को उठाया गया है। मुख्य भूमिका शारवरी ने निभाई है जबकि अब्राहम उनके गुरु, और पूर्व मेजर अभिमन्यु कंवर की भूमिका में नजर आए हैं।

फिल्म वेदा की स्टोरी असीम अरोड़ा ने लिखी है। इसे ज़ी स्टूडियोज, एम्मे एंटरटेनमेंट और जेए एंटरटेनमेंट ने प्रॉड्यूस किया है। दर्शकों का कहना है कि पिक्चर तो मुझे बहुत अच्छी लगी। जॉन अब्राहम से जो हमने एक्सपेक्ट किया था वो पर्दे पर हम को देखने को मिला। कहानी बेसिकली बहुत ही अच्छा है, ऐसे बहुत छोटे से शहर, कस्बे हैं जहां जाति, धर्म और मसले के खिलाफ बहुत सारी जंग होती है जिससे हम अपरिचित रहते हैं, पता नहीं चलता है। ऐसे भी बहुत सारे जगह हैं कभी-कभी न्यूज में आता रहता है कि वहां पर किसी को पानी नहीं पीने दिया जा रहा है, मंदिर में जाने नहीं दिया जा रहा है। लोगों को जागरुक कर रही है ये मूवी।

फिल्म देखने वालों का कहना है मूवी एक्शन से भरपूर है और कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है, दर्शकों का कहना है कि आपके पैसे वर्थ होंगे और ये जो शुगर कोटेड नहीं है। रॉ रियलिटी दिखाई देती है फर्स्ट हाफ में, सेकेंड हाफ में एक्शन ड्रामा में चली गई थी लेकिन ये बहुत अच्छी थी मतलब वो कभी अपना सोल छोड़कर नहीं जाता है। ये एक एक्शन से भरपूर फिल्म है। दूसरा पार्ट काफी बेहतर है, पहला पार्ट स्टोरी बैकड्रॉप है, इसलिए मैं कहूंगा कि इसमें थोड़ा समय लगता है। ये एक अच्छी फिल्म है। जॉन अब्राहम की एक्टिंग से ज्यादा उम्मीद न रखें लेकिन उनका एक्शन कमाल का है। घूमने वाले किरदार जैसे खलनायक आदि सभी की एक्टिंग भी बहुत अच्छी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *