Varun Tej: साउथ के अभिनेता वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी माता-पिता बनने वाले हैं।
कपल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी, पोस्ट में वरुण की दो उंगलियां बच्चे के जूते पकड़े हुए दिखाई दी।
तस्वीर शेयर करते हुए कपल ने लिखा, “जिंदगी का अब तक की सबसे खूबसूरत किरदार – जल्द ही आने वाली है।”
वरुण तेज और लावण्या त्रिपाठी ने पांच साल डेट करने के बाद नवंबर 2023 में शादी की थी।
वरुण तेज पर्दे पर इससे पहले मीनाक्षी चौधरी के साथ “मटका” में नजर आए थे, ये फिल्म 2024 में रिलीज हुई थी।