Varun Dhawan: अभिनेता वरुण धवन ने कहा है कि वे अपनी बेटी लारा का चेहरा सोशल मीडिया पर दिखाने को लेकर तैयार नहीं हैं क्योंकि ये फैसला उनकी बेटी को खुद करना चाहिए।
अभिनेता वरुण धवन ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक सवाल-जवाब (Q&A) सेशन किया। इस दौरान एक यूजर ने उनसे उनकी बेटी के फेस दिखाने को लेकर सवाल पूछा।
सवाल में लिखा था, “लारा का चेहरा कब दिखाएंगे?? #varunsays @varun_dvn”
इस पर वरुण ने जवाब में कहा कि सोशल मीडिया पर आना है या नहीं, ये फैसला उनकी बेटी का होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वे ये फैसला अपनी बेटी की तरफ से नहीं लेना चाहते।
उन्होंने लिखा,“मैं ये फैसला उसी पर छोड़ना चाहता हूं। सोशल मीडिया उसका अपना चुनाव होना चाहिए, न कि कोई ऐसा निर्णय जो मैं उसके लिए लूं। #varunsays”
वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल ने जून 2024 में बेटी लारा का स्वागत किया था। हालांकि अभिनेता ने सोशल मीडिया पर बेटी की तस्वीरें साझा की हैं, लेकिन उन्होंने हमेशा उसके चेहरे को इमोजी से ढककर रखा है।