Varun Dhawan: वरुण धवन और उनके पिता डेविड धवन एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं। उनकी आगामी फिल्म है जवानी तो इश्क होना है 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें वरुण के साथ पूजा हेगड़े और मृणाल ठाकुर मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगी। इस फिल्म का निर्देशन डेविड धवन कर रहे हैं जबकि निर्माण रामेश तौरणी की टिप्स फिल्म्स द्वारा किया जा रहा है। फिल्म की कहानी फरहाद सामजी और युनुस साजवाल ने लिखी है।
इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, गोवा, ऋषिकेश और स्कॉटलैंड जैसे लोकेशनों पर की जा रही है। स्कॉटलैंड में हाल ही में अप्रैल 2025 से एक महीने का महत्वपूर्ण शूटिंग शेड्यूल शुरू हुआ था। मौनी रॉय भी फिल्म का हिस्सा हैं और उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग के कुछ खूबसूरत पल साझा किए। फिल्म में मनीष पॉल, जिमी शेरगिल, चंकी पांडे, कुब्रा सैत, अली असगर, राजेश कुमार और राकेश बेदी जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। वरुण ने अपने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा की। उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “दुगनी परेशानी, तिगुना मजा! जब…’है जवानी तो इश्क होना है’ 10 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में आएगी।”
View this post on Instagram
पहले इस फिल्म को अक्टूबर 2025 में रिलीज करने की योजना थी, लेकिन प्रोडक्शन डिले के चलते इसकी रिलीज़ को 10 अप्रैल 2026 तक स्थगित कर दिया गया है। यह फिल्म वरुण और डेविड धवन की चौथी सहयोगी फिल्म होगी। इससे पहले वे मैं तेरा हीरो (2014), जुड़वा 2 (2017) और कुली नंबर 1 (2020) में साथ काम कर चुके हैं। इसके अलावा, वरुण धवन बॉर्डर 2 में मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभाते नजर आएंगे और वह एक अन्य फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में भी दिखाई देंगे। है जवानी तो इश्क होना है के ट्रेलर और प्रोमोशन की झलकियां आने वाले महीनों में जारी की जाएंगी, जिससे दर्शकों को फिल्म की कहानी और किरदारों की झलक मिल सकेगी।