Tu Yaa Main: फिल्म ‘तू या मैं’ एक्ट्रिस शनाया कपूर की दूसरी फिल्म है, इस फिल्म का टीजर सामने आ चुका है। टीजर में यह फिल्म एक आम लव स्टोरी नहीं लग रही, पहली झलक में यह ऑडियंस को डराती है।
‘तू या मैं’ के टीजर में शनाया कपूर का किरदार स्वीमिंग पुल में नजर आती हैं, रिलैक्स कर रही होती है। अचानक उसे लगता है कि पुल के अंदर कोई है। यह सीन खौफ पैदा करता है। आखिर में शनाया के किरदार की चींख सुनाई देती है और टीजर खत्म हो जाता है।
फिल्म ‘तू या मैं’ एक सर्वाइवल थ्रिलर है। फिल्म में दर्शको को प्यार, रोमांस के अलावा सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। फिल्म की कहानी का जहां तक सवाल है तो इसमें दो इंफ्लुएंसर हैं, जो एक मुश्किल में फंस जाते हैं, इस दौरान उनका सामना मौत से होता है। इस स्टोरी लाइन के साथ फिल्म ‘तू या मैं’ बन रही है। फिल्म में शनाया कपूर के अपाेजिट आदर्श गौरव नजर आएंगे।
फिल्म ‘तू या मैं’ की रिलीज डेट तो मेकर्स ने शेयर नहीं की। लेकिन यह फिल्म फरवरी महीने में वैंलटाइन वीक में रिलीज हो सकती है। इस बात का जिक्र फिल्म के टीजर के साथ किया गया है।