Toxic Teaser: अभिनेता यश ने अपनी नई फिल्म “टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स” का टीजर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया। ये टीजर उन्होंने अपने 40वें जन्मदिन के मौके पर जारी किया। टीजर में यश को राया नाम के एक सख्त और खतरनाक गैंगस्टर के रूप में दिखाया गया है।
1990 के शुरुआती दौर की पृष्ठभूमि पर बने इस टीजर में स्टाइलिश दृश्य और गंभीर माहौल दिखाया गया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा था,“टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स 19-03-2026 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
फिल्म “टॉक्सिक” का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर गीतू मोहनदास ने किया है। ये एक बड़े स्तर की पैन-इंडियन फिल्म है। फिल्म में रुक्मिणी वसंत, नयनतारा, कियारा आडवाणी, तारा सुतारिया, हुमा कुरैशी, अक्षय ओबेरॉय और सुदेव नायर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
ये फिल्म वेंकट के. नारायण और यश द्वारा मिलकर प्रोड्यूस की जा रही है। इसे उनके-अपने बैनर्स केवीएन प्रोडक्शंस और मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स के तहत बनाया गया है। “टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स” 19 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये फिल्म ‘केजीएफ: चैप्टर 2” के बाद बड़े पर्दे पर यश की वापसी को दर्शाती है।