Tanya Mittal Wedding सलमान खान के शो बिग बॉस 19 के खत्म होने के बाद भी कंटेस्टेंट तान्या मित्तल लगातार चर्चा में बनी हुई हैं। शो के दौरान उन्होंने खुद को बेहद हाई-प्रोफाइल और अमीर बताया, जिसके कारण वह आम लोगों से लेकर सेलेब्रिटीज तक के बीच सुर्खियों में रहीं। अब तान्या की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर खूब बज बना हुआ है।
दरअसल, सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तान्या मित्तल की शादी अगले साल फरवरी में होने वाली है। किसी ने मजाक में दूल्हे का नाम सिंगर अमाल मलिक बताया, तो वहीं एक यूजर ने दावा किया कि दूल्हा किसी राजनेता का बेटा है। यह पोस्ट इतनी तेजी से वायरल हुई कि लोगों ने इसे सच मानना शुरू कर दिया। हालांकि, फिलहाल तान्या मित्तल की ओर से शादी को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर चल रही इन चर्चाओं और दावों को महज अफवाह ही माना जा रहा है। यानी फिलहाल तान्या की शादी की खबरों पर यकीन करने से पहले आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करना ही बेहतर होगा।