Taali Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)की नई सीरीज ताली का टीजर रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सुष्मिता सेन की आवाज और एक्टिंग ने सभी को इम्प्रेस कर दिया। इसके साथ ही उन्होंने स्क्रीन पर दमदार वापसी की है।
सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज ताली का टीजर रिलीज हो गया है, इसमें सुष्मिता सेन के एक्टिंग और आवाज बहुत दमदार है। जिसको देखकर हर कोई एक्ट्रिस की तारीफ कर रहा है, इस टीजर में सुष्मिता सेन एक ट्रांसजेंडर के किरदार निभा रही हैं। जो अपने सम्मान, स्वाभिमान और स्वतंत्रता के लिए ज़िंदगी से जंग लड़ती हुई दिखाई दे रही हैं।
Taali Teaser: 
ताली के टीजर में सुष्मिता सेन अपना नाम गौरी बताते हुए एक दमदार लुक स्क्रीन पर नजर आती हैं, ऐसे में माथे पर साड़ी, बिंदी और बालों में गजरा पहने उन्होंने अपने लुक से सभी को इंप्रेस कर दिया है। इसके साथ ही सुष्मिता के दमदार डायलॉग्स सभी के दिलों पर छा गया है, जिसमें वह कहती हैं कि यह कहानी है गाली से ताली तक के सफर की है।
Taali Teaser: बता दें कि ताली ट्रांस एक्टिविस्ट श्रीगौरी सावंत की कहानी पर आधारित है, उन्होंने ट्रांसजेंडर के सम्मान के लिए लड़ाई लड़ी है। यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर आगामी 15 अगस्त को रिलीज की जाएगी।