Sushmita Sen : एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की वेब सीरीज का दमदार मोशन पोस्टर आया सामने, ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज़

Sushmita Sen : बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की अपकमिंग वेब सीरीज ‘ताली’ का मोशन पोस्ट आज रिलीज़ कर दिया गया है, जो काफी दमदार है. यह वेब सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होगी.

सुष्मिता सेन स्टारर वेब सीरीज ‘ताली’ सुर्खियों में बनी हुई है, जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर कार्यकर्ता गौरी सावंत का किरदार निभा रही हैं. ऐसे में उनका एक अलग और हटकर अवतार देखने को मिलेगा. उन्होंने ‘ताली’ का मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, इस मोशन पोस्टर पर उनके फैंस ने खूब प्यार लूटा रहे हैं और इसको रवि जाधव ने डायरेक्ट किया है. इस वेब सीरीज की कहानी ट्रांसजेंडर गौरी सावंत की कहानी पर आधारित है.

Sushmita Sen :  Sushmita Sen

सुष्मिता स्टारर वेब सीरीज के मोशन पोस्टर में सुष्मिता माथे पर बड़ी लाल बिंदी लगाई है और कहती हैं कि- “तू मुश्किल दे भगवान मैं आसान करूं, तू दे दे तपती रेत, मैं गुलिस्ता करूं, तू लाख गिरा दे बिजली मुझपे, मैं तो सतरंग बनूं…मैं ताली बजाती नहीं, बजवाती हूं.”  ‘इसके बाद उनके फैंस की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है और अब वेब सीरीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Sushmita Sen : बता दें कि वेब सीरीज ‘ताली’ में गौरी सावंत की कहानी दिखाई जाएगी, साल 2013 में राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (एनएएलएसए) मामले में दायर याचिकाकर्ताओं में से उनकी भी याचिका एक थी और इस मामले पर उनका काफी अहम रोल रहा था. इसके बाद साल 2014 में इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनते हुए ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को तीसरे लिंग के रूप में मान्यता दे दी थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *