Superman: सुपरमैन फिल्मों के स्टार अभिनेता टेरेंस स्टैम्प का 87 वर्ष की आयु में निधन

Superman: फिल्म इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर आ रही है, ब्रिटिश एक्टर टेरेंस स्टैम्प का निधन हो गया है। उन्होंने 87 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है, उनके निधन की पुष्टि उनके परिवार ने की है। इस खबर के बाद से सोशल मीडिया पर लोग अपने फेवरेट स्टार को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। बता दें, टेरेंस कोई और नहीं बल्कि ‘सुपरमैन’ फिल्मों में विलेन का रोल निभाने वाले जनरल जोड है। अब उनके जाने से इंडस्ट्री में मातम छा गया है।

एक्टर टेरेंस स्टैम्प की मौत कैसे हुई यह अब तक सामने नहीं आया है, टेरेंस स्टैम्प के परिवार ने एक्टर के निधन की जानकारी दी। टेरेंस स्टैम्प ऐसे एक्टर और राइटर रहे हैं, जिनका शानदार काम हम सभी के दिलों पर अमिट छाप छोड़ता रहेगा। उनकी कला और कहानी आगे कई सालों तक लोगों को प्रेरित करेगी।

टेरेंस स्टैम्प का जन्म लंदन में हुआ था, 6 दशक के लंबे करियर में टेरेंस स्टैम्प ने कई शानदार फिल्मों में काम किया। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1962 में आई फिल्म ‘बिली बड’ से की थी, जिसके लिए उन्हें ऑस्कर में नॉमिनेशन भी मिला था, लेकिन टेरेंस स्टैम्प को सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी साल 1978 की आई फिल्म ‘सुपरमैन’ से मिली थी। इसमें उन्होंने जनरल जोड का रोल निभाकर दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना ली थी। दो साल बाद आई ‘सुपरमैन 2’ (1980) में भी उन्होंने जनरल जोड का ही किरदार निभाया था और इसे भी लोगों ने बेहद पसंद किया था।

टेरेंस स्टैम्प ने केवल फिल्मों में ही नहीं थिएटर और टेलीविजन में भी अपना हाथ आजमाया। उनकी आवाज, स्क्रीन प्रेजेंस और गहराई से भरे किरदार को वह आसानी से करने का जज्बा रखते थे। उनकी आखिरी फिल्म ‘लास्ट नाइट इन सोहो’ थी, जो साल 2021 में आई थी। ब्रिटिश एक्टर टेरेंस गोल्डन ग्लोब, कान्स फिल्म फेस्टिवल और सिल्वर बीयर जैसे अवॉर्ड्स जीत चुके थे। उनके निधन से फिल्म जगत में एक युग का अंत हुआ है, लेकिन उनके द्वारा निभाए गए किरदार- खासकर जनरल जॉड, हमेशा सिनेमा के इतिहास में जीवित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *