Super Dancer 5: ‘सुपर डांसर 5’ में आध्यायश्री उपाध्याय और सुक्रिती पॉल बनीं संयुक्त विजेता

Super Dancer 5: ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ का शानदार समापन हुआ, ग्रैंड फिनाले में जबरदस्त डांस, भावनाओं और रोमांच के बीच आध्यायश्री उपाध्याय और सुक्रिती पॉल को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। दोनों ने अपने आखिरी परफॉर्मेंस से जजों और दर्शकों का दिल जीत लिया। उन्हें 10-10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी और स्पॉन्सर्स की ओर से खास गिफ्ट्स दिए गए।

फिनाले में टॉप 6 फाइनलिस्ट अप्सरा, आध्यायश्री, सुक्रिती, अदिति, सोमनश और नमिश ने दमदार परफॉर्मेंस दिए। लेकिन आध्यायश्री और सुक्रिती की शानदार जोड़ी ने सबका दिल जीतकर खिताब अपने नाम किया। शो के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों विजेताओं की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया “हमारी डिवाज़ ने शो भी जीता और दिल भी।” फैंस ने सोशल मीडिया पर दोनों को बधाइयों से भर दिया।

आध्यायश्री की कोरियोग्राफर प्रतिक्षा सुतार ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “आँसू रुक नहीं रहे, ये पल अविश्वसनीय है। सारी मेहनत और नींद रहित रातें अब सफल हुईं।” वहीं पश्चिम बंगाल की रहने वाली सुक्रिती पॉल ने अपने मेंटर्स को धन्यवाद देते हुए लिखा, “धन्यवाद अनु मैम और एजे सर, ये सफर मेरे लिए बहुत खास रहा। लव यू।”

इस तरह ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ का समापन भावनाओं और खुशियों के साथ हुआ, जहां दो नन्ही डांसर्स ने मंच पर अपनी मेहनत और लगन से इतिहास रच दिया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *