Stranger Things: फाइनल सीजन का पहला वॉल्यूम रिलीज, मिला मिला-जुला रिस्पॉन्स

Stranger Things:  वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स को आए हुए 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. साल 2016 में इसका पहला सीजन आया था. उस समय ये सबसे महंगी वेब सीरीज में से एक मानी जाती थी और अभी भी ये दुनिया की सबसे महंगी वेब सीरीज है. इसके एक एपिसोड की कीमत 500 करोड़ के आसपास बताई जा रही है और ये आंकड़े फैंस को हैरान कर देने के लिए काफी हैं. इस फैंटेसी सीरीज ने एक लंबा सफर तय किया है और दुनियाभर के प्रशंसकों को एंटरटेन किया है.

अब सीरीज के 5वें सीजन पर सभी की नजरें हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि इस सीजन के साथ ही इस सीरीज पर पूर्ण विराम लग जाएगा. मतलब इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी का ये आखिरी सीजन है. इस बार 5वा सीजन तीन वॉल्यूम में आने वाला है. तीन में से पहला वॉल्यूम आ गया है जिसमें सीजन के 4 एपिसोड जारी कर दिए गए हैं.

सीरीज की स्ट्रीमिंग हुए एक दिन पूरा हो चुका है लेकिन अभी तक इस सीजन को उतना तगड़ा रिस्पॉन्स नहीं मिल है. लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे है. एक शख्स ने लिखा- कैरेक्टर्स, विजुअलर्स और स्टोरी काफी इंगेजिंग है और वापसी अच्छी हुई है. एक दूसरे यूजर ने लिखा- फाइनल सीजन की टोन अच्छी है और भरोसा दे रही है कि इसका अंत भी शानदार रहेगा. सीरीज में पहले सीजन से अब तक उस क्लासिक ह्यूमर को जिंदा रखा है जिसके लिए इसे इतना पसंद किया गया.

सीरीज की बात करें तो इसका पहला सीजन 2016 में आया था. इसके बाद इसका दूसरा सीजन 2017 में जारी किया गया. तीसरे सीजन को मेकर्स ने 2019 में जारी किया और साल 2022 में इसका चौथा सीजन लाया गया. अब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद इस सीरीज का फाइनल सीजन आ गया है. इसका फर्स्ट वॉल्युम जारी कर दिया गया है और बाकी के वॉल्युम्स को खास मौके के लिए रखा गया है.

जहां दूसरी वॉल्युम को क्रिसमस के मौके पर लाने की तैयारी है वहीं तीसरे और फाइनल वॉल्युम को नए साल के मौके पर फैंस को तोहफे के रूप में पेश किया जाएगा. डफर ब्रदर्स द्वारा क्रिएट किए गए इस सीरीज के पांचवे सीजन के पहले वॉल्युम को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *