SRK: बॉलीवुड के पसंदीदा आइकन शाहरुख खान ने अपने 60वें जन्मदिन पर अपने ढेर सारे फैंस का दिल से शुक्रिया अदा किया। इंस्टाग्राम पर बॉलीवुड के ‘बादशाह’ शाहरुख खान ने एक भावुक नोट लिखा और एक छोटा सेल्फी वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपने इस खास दिन को सच में खास बनाने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया।
शाहरुख ने अपने मैसेज में लिखा, “मेरे जन्मदिन को हमेशा की तरह खास बनाने के लिए धन्यवाद। शुक्रिया और आप में से जिनसे मैं नहीं मिल पाया, मैं जल्द ही आपसे मिलूंगा। थिएटर में और अगले जन्मदिन पर। लव यू…।” इसके साथ शाहरुख ने एक क्लिप भी पोस्ट की जिसमें वो स्टेज पर जाते दिख रहे हैं। अभिनेता ने हर साल फैंस से मिलने वाले जबरदस्त प्यार और लगाव के लिए दिल से शुक्रिया अदा किया और कहा कि उनके प्रशंसकों का प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है।
हालांकि, शाहरुख ने कहा कि अधिकारियों ने उन्हें भीड़ की सुरक्षा संबंधी चिंताओं के कारण बाहर ना निकलने की सलाह दी थी। अभिनेता पारंपरिक रूप से जन्मदिन पर बांद्रा में समुद्र के सामने स्थित अपने घर ‘मन्नत’ की ऊंची बालकनी से हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन करते रहे हैं। लेकिन इस बार शाहरुख ने कहा कि वो ‘प्रशंसकों से ना मिल पाने को उनसे कहीं अधिक महसूस करेंगे।’
शाहरुख खान ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘अधिकारियों ने मुझे सलाह दी है कि मैं बाहर नहीं निकल सकता और मेरा इंतजार कर रहे आप सभी प्यारे लोगों का अभिवादन नहीं कर सकूंगा। आप सभी से दिल से माफी चाहता हूं, लेकिन मुझे बताया गया है कि भीड़ नियंत्रण संबंधी मुद्दों के कारण यह सभी की सुरक्षा के लिए है।’’ दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से प्रशंसक खान के समुद्र के किनारे स्थित प्रतिष्ठित बंगले ‘मन्नत’ के बाहर तख्तियां और गुलदस्ते लिए हुए इकट्ठा हुए और कुछ लोग शाहरुख खान की तस्वीर वाली टी-शर्ट पहने हुए भी दिखाई दिए।
शाहरुख खान के आवास के आसपास के इलाके में सुबह से ही प्रशंसकों की भीड़ उमड़ पड़ी, जो बारिश के बावजूद मौजूद रही। इस दौरान कुछ लोग पेड़ों पर चढ़कर अपने प्रिय सितारे के आने का धैर्यपूर्वक इंतजार करते दिखे। भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा कारणों से अभिनेता के आवास के बाहर मुंबई पुलिस तैनात की गई थी।